
बीकानेर. एक दिन के अंतराल के बाद रविवार शाम को शहर में बादल झूम के बरसे। इस दौरान कई सड़कों में पानी भर गया। हांलांकि मौसम विभाग ने रात साढ़े आठ बजे तक 9.2 एमएम बारिश दर्ज की। दिन में बादल छाए हुए थे। साढ़े ग्यारह बजे करीब हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद धूप छांव चलती रही। शाम चार बजे बाद फिर से बादल घिरने शुरू हो गए। छह बजे के आसपास कुछ जगह बूंदाबांदी होने लगी। इसके लगभग बीस पच्चीस मिनट बाद हल्की बारिश शुरू हुई। थोड़ी देर में इसने तेजी पकड़ ली। यह सिलसिला करीब पौन घंटे तक चलता रहा। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अभी पश्चिमी राजस्थान के ऊपर मानसूनी तंत्र छाया हुआ है। आगामी चार-पांच दिन तक बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि दूसरी तरफ मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगले कुछ घंटों के बाद मानसून की यह स्थिति कमजोर पड़ जाएगी। वैसे मानसून के इस दौर की बारिश में बीकानेर जिले के अधिकांश हिस्सों को बारिश ने तरबतर कर दिया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई इलाकों में तो पूरे सीजन की बारिश अब तक हो चुकी है, जबकि बरसात यानी मानसून का काफी सारा हिस्सा अभी बकाया है। यही कारण है कि एक तरफ जहां बारिश की अधिकता कीवजह से मौसम सुहावना हो गया है, तो वहीं पर दूसरी तरफ खेतों में दोहरी स्थिति है। कुछ किसान तो बारिश के मौजूदा दौर से बेहद खुश हैं, तो वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें बारिश के इस दौर के चलते फसल खराबे के हालात देखने पड़े हैं।