बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में रविवार रात काे एक युवक को मोबाइल चार्ज में लगाते समय करंट लग गया। मोबाइल में करंट प्रवाहित होने से युवक अचेत हो गया। उसके घर वाले उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बीछवाल पुलिस के अनुसार इस संबंध में पूगल थाना क्षेत्र के अमरपुरा निवासी मूलाराम पुत्र शंकरलाल नायक की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि आठ जुलाई को उसके रिश्तेदार भांजे की शादी थी। शादी चाचा ओमप्रकाश व मेरा छोटा भाई सीताराम 20 साल शादी में फिल्टर प्लांट ओड बस्ती में आए हुए थे। रविवार की रात को उसका भाई सीताराम बिजली की प्लेट में मोबाइल चार्ज लगाने गया था तभी उसे करंट लग गया। उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्ट कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
फ्रूट बेचने वाले का रास्ता रोककर मारपीट की, रुपए छीने :- फ्रूट बेचने वाले के साथ रास्ता रोककर मारपीट करने एवं रुपए छीनने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने नयाशहर थाने में तीन नामजद समेत पांच-छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीडि़त सर्वोदय बस्ती निवासी अल्ताफ गौरी ने रिपोर्ट बताया कि वह दाऊजी रोड पर फ्रूट का ठेला लगाता है। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह ठेला लेकर घर जा रहा था। सवा नौ बजे पूगल फांटा पहुंचा तब वहां कबीर, सोयल पठान, समीर व पांच-छह अन्य युवक खड़े थे। उक्त लोगों ने रास्ता रोककर रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर मारपीट करने लगे। तब आरोपियों से बचकर पीडि़त भागकर दुर्गेश की मोबाइल की दुकान में घुस गया। तब आरोपी भी दुकान में घुस आए। आरोपियों ने दुकान से निकाल कर उसे बुरी तरह से मारपीट की। आरोपियों ने पेंट की जेब में रखे छह हजार रुपए निकाल कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।