बीकानेर, जिले के 29 महाविद्यालयों और एमजीएसयू विश्वविद्यालय के करीब 24 हजार छात्र-छात्राएं शुक्रवार को छात्रसंघ पैनल के लिए मतदान करेंगे। साथ ही वेटरनरी विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय और एसपी मेडिकल कॉलेज के करीब चार हजार प्रोफेशनल डिग्री कर रहे युवा छात्र संघ पदाधिकारियों के लिए मतदान करेंगे। सभी जगह मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक चलेगा। संभाग मुख्यालय पर राजकीय डूंगर कॉलेज में 9 हजार 134 छात्र-छात्राएं और महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय में 3 हजार 557 छात्राएं वोट डालेंगी। बेल्ट पेपर पद्धति से मत मतदान पेटी में डाला जाएगा। मतदान के बाद पेटियों को सील कर कॉलेजों में बने स्ट्रॉंग रूम में रखा जाएगा। शनिवार सुबह 10 बजे मतगणना शुरू होगी। इस तरह छात्रसंघ अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए निर्वाचन होगा। जिले के सरकारी व निजी महाविद्यालयों तथा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में गुरुवार को दिनभर मतदान की तैयारियां की गई। मतदान पेटियां तैयार करने के साथ मतदाता सूची, मतदान सम्पन्न कराने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण के साथ कॉलेजों के बाहर बेरिकेटिंग की गई। हालांकि सबक नजरें सबसे बड़े महाविद्यालय डूंगर कॉलेज और सबसे बड़े सरकारी कन्या महाविद्यालय एमएस कॉलेज पर टिकी हुई है।

स्टूडेंट आइकार्ड जरूरी, नहीं तो आज भी ले सकेंगे

कॉलेजों और विश्वविद्यालय में विद्यार्थी को स्टूडेंट आइकार्ड दिखाने पर ही मतदान के लिए प्रवेश मिलेगा। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक आइकार्ड प्राप्त नहीं किया है वह अपनी फीस जमा कराने की मूल रसीद व आधार कार्ड दिखाकर फोटो पहचान पत्र प्राप्त कर सकेंगे। डूंगर कॉलेज में मतदान के लिए मुख्य गेट से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विद्यार्थियों को जयनारायण व्यास कॉलोनी की तरफ खुलने वाले गेट से प्रवेश की अनुमति रहेगी। मोबाईल फोन महाविद्यालय परिसर में वर्जित रहेगा। वहीं महारानी कॉलेज में मुख्य गेट से ही छात्राओं को प्रवेश की अनुमति रहेगी। एमजीएसयू में भी मुख्य द्वार से प्रवेश मिलेगा।

महारानी में 9 और डूंगर में 16 मतदान केन्द्र

एमजीएसयू में 903 मतदाताओं के लिए 2 मतदान केन्द्र बनाए गए है। डूंगर कॉलेज में 9 हजार से अधिक मतदाताओं के लिए 16 तथा महारानी कॉलेज में साढ़े तीन हजार छात्राओं के लिए 9 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसी तरह अन्य महाविद्यालयों में छात्र संख्या के अनुसार मतदान केन्द्र तैयार किए गए है।

वेटरनरी के 18 मतदान केन्द्र, 1815 मतदाता

वेटरनरी विश्वविद्यालय और तीन संघटक महाविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव के लिए भी शुक्रवार को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. एससी गोस्वामी ने बताया कि सम्बद्ध संस्थानों में 18 मतदान केन्द्रों पर 1815 छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। कृषि विश्वविद्यालय में 832 और एसपी मेडिकल कॉलेज में 1014 मतदाता विद्यार्थी हैं।