
श्रीगंगानगर, जिले के अनूपगढ़ में मंगलवार को एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान रोडवेज के एक सीनियर एसिस्टेंट को धर दबोचा। सीनियर एसिस्टेंट ने बस में अवैध सवारियां पाए जाने संबंधी एक रिमार्क को परिवादी के पक्ष में करवाने के लिए उससे 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी चौकी को कर दी। एसीबी के डीवाईएसपी भूपेंद्र सोनी ने शिकायत का वेरिफिकेशन करवाया तो यह सही पाई गई। इस पर मंगलवार सुबह टीम ने जाल बिछाया और सीनियर एसिस्टेंट को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
अवैध सवारियों के पुराने मामले का करवाना था फैसला
परिवादी ने एसीबी को दी रिपोर्ट में कहा कि अवैध सवारियों संबंधी एक मामले में उसके पक्ष में फैसला करवाने के लिए उसने सीनियर एसिस्टेंट भूुपराज पारीक से संपर्क किया। पारीक ने रिमार्क के मामले में फैसला उसके पक्ष में करवाने के लिए उससे 15 हजार रुपए मांगे। इस पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी की श्रीगंगानगर चौकी को कर दी। श्रींगगानगर चौकी के डीवाईएसपी भूपेंद्र सोनी ने मामले का सत्यापन करवाया। इसमें 15 हजार रुपए रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इस पर अनूपगढ़ रोडवेज डिपो पर मंगलवार सुबह कार्रवाई गई। परिवादी जब रुपए देने के लिए सीनियर एसिस्टेंट भूपराज पारीक के पाास पहुंचा तो एसीबी टीम भी आसपास अलर्ट रही। जैसे ही भूपराज ने रुपए लिए एसीबी अधिकारियों ने उसे धर दबोचा। आरोपी भूपराम पुत्र चेतराम हनुमानगढ़ जिले के गांव पक्का सहारणा का रहने वाला है। और अभी अनूपगढ़ रोडवेज में सीनियर एसिस्टेंट है।
मामले की हो रही है जांच
डीवाईएसपी भपेंद्र सोनी ने बताया कि सीनियर एसिस्टेंट को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जांच के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है। कार्रवाई में इंस्पेक्टर विजेंद्र सीला और उनकी टीम शामिल रही।