अग्निपथ का विरोध करने पहुंचे छात्रों और पुलिस में टकराव

श्रीगंगानगर, केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को भाजपा ऑफिस का घेराव करने पहुंचे स्टूडेंट्स पुलिस से उलझ गए। बीजेपी ऑफिस के पास पहुंचते ही ये लोग बैडिकेडिंग की ओर लपके तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी। स्टूडेंट्स और पुलिसकर्मियों के बीच देर तक तनातनी होती रही। कभी स्टूडेंट्स पुलिसकर्मियों को पीछे धकेलते तो कभी पुलिसकर्मी स्टूडेंट्स को बैरिकेडिंग से पीछे कर देते। देर तक विरोध प्रदर्शन के बाद अंतत: स्टूडेंट्स ने मौके पर ही सभा की और विरोध जताया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाई छबील

स्टूडेंट्स ने जहां अग्निपथ योजना के विरोध में बीजेपी ऑफिस के घेराव की घोषणा की थी वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी ठंडे मीठे पानी से इन लोगों का स्वागत करने की बात कही थी। ऐसे में सुबह से भी बीजेपी कार्यकर्ता ऑफिस के बाहर छबील लगाकर खड़े हो गए। प्रदर्शन के लिए सुबह दस बजे का समय तय किया गया लेकिन दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ये लोग नारेबाजी करते हुए बीजेपी ऑफिस पहुंचे। स्टूडेंट्स सुबह सुखाड़िया सर्किल पर एकत्र हुए। वहां से जुलूस के रूप में सूरतगढ़ रोड पर बीजेपी ऑफिस पहुंचे। यहां बीजेपी ऑफिस से कुछ पहले ही पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग लगा दी थी। स्टूडेंट्स एनएच 62 पर जुलूस के दौरान तो बेहद सामान्य चल रहे थे लेकिन बैरिकेडिंग देखते ही वे दौड़ते हुए इसकी ओर लपके।

पुलिस से टकराव
स्टूडेट्स के बैरिकेडिंग की ओर लपकते ही पुलिसकर्मी भी सामने डट गए। पहले बैरिकेडिंग के पीछे रहकर विरोध जताया और जब स्टूडेंट्स नहीं माने तो कुछ पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग के आगे आए और स्टूडेंट्स को पीछे धकेला। इस दौरान इन लोगों की पुलिस से जमकर तकरार हुई। देर तक विरोध के बाद ये लोग मौके पर बैठ गए और सभा की। सभा को सूरतगढ़ के छात्र नेता रामू छीपा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी की जमकर नारेबाजी
जहां एक ओर स्टूडेंट्स पुलिस से उलझकर विरोध जता रहे थे वहीं दूसरी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अग्निपथ योजना के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। इन लोगों ने देशभक्ति गीत बजाए और अग्निपथ योजना के विरोध को गलत बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *