देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। झूठा केस बनाकर आप सांसद पीसंजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश व्यापी आव्हान पर किये गए प्रदर्शन के तहत आप की जिला इकाई की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।  लोकसभा अध्यक्ष पुनीत ढाल की अगुवाई में किये गए प्रदर्शन में रोष जताया कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सफलतापूर्वक सरकार चल रही है जिससे बौखलाई भाजपा रोज कभी एल. जी. के रास्ते तो कभी सरकारी एजेन्सी ई.डी. का दुरूपयोग करते हुए आप सरकार के ईमानदारी देशभक्त नेताओं को निशाना बनाकर झूठे मुकदमें दर्ज कर जेल में भेजा रही है जबकि पूर्व में कई एम. एल. ए. पर झूठे मुकदमें दर्ज किये गये जिसे सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें झुंठा पाते हुए बरी किया है जो सबके सामने है। इस प्रकार एक लोकतांत्रिक देश में चुनी हुई सरकार के खिलाफ ऐसे आये दिन झूठे मुकदमें दर्ज कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकी जा रही है जो कि सरासर गलत है।

ढाल ने कहा कि पूर्व में इसी ई.डी. ने संजय सिंह को नोटिस भेजा जिस पर संजय सिंह ने लीगल नोटिस भेजा तो फिर माफी मांगी और कहा कि गलती से संजय सिंह का नाम जुड़ गया था। दुनिया में शिक्षा एवं स्वास्थ्य में अलख जगाने वाले मंत्री सत्येन्द्र जैन एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद अब सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है वही दूसरी और केन्द्र सरकार हिन्दु मुस्लिम की आड़ में व अपने बडे व्यापारी मित्रों के साथ मिलकर इस देश की अकूत सम्पत्तियों और संस्थानों को लगातार बेच रही है व इनके कई बड़े मित्र देश को लूटकर देश छोडकर भाग रहे है उनके खिलाफ कोई एक्शन नही लिया जा रहा है जो कि गंभीर चिंता का विषय है। प्रदर्शन करने वालो में
जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा भी शामिल रहे।