लूट का आरोपी गिरफ्तार, अब तक 5 हुवे गिरफ्तार

नापासर रोड पर एक प्राइवेट बैंक के कलेक्शन एजेंट से करीब तीन लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने तीसरे व मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जा रहा है ताकि कुछ और मामलों का पर्दाफाश हो सके। पांच मई को आमीर खान पुत्र अल्लाबक्स बैंक ग्राहकों से लोन की रिकवरी करके लौट रहा था। दिन में ग्राहकों से करीब 2 लाख 80 हजार रुपये का कलेक्शन किया था। दो दिन का कलेक्शन करीब 3 लाख अस्सी हजार रुपए उसके पास थे। उक्त रुपयों व बैंक का टेबलेट व अन्य सामान एक नीले रंग के पीठु बैग मे डालकर दिन मे करीब साढ़े बारह बजे मोटर साइकिल पर नापासर की ओर जा रहा था। जैसे ही नापासर से बीकानेर रोड पर हनुमान मन्दिर से थोडा आगे पहुँचा तो पीछे की तरफ एक बिना नम्बरी सफेद बोलेरो गाडी आई व आमीर की मोटर साईकिल के आगे लगा दी। गाड़ी मे से तीन नकाबपोश लड़के उतरे व मेरे साथ मारपीट करने लगे व मेरे पिठु बैग छीन कर गाड़ी में बैठकर बीकानेर की तरफ भाग गये। इस मामले में चार आरोपी मोईन खान, गजेन्द्र सिंह ऊर्फ विक्रम सिंह, अल्ताफ खान व शाहरूख खान को गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। अब मुख्य बदमाश समीर कोहरी पुत्र शोकत अली कोहरी जाति कोहरी मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी रिडमलसर सिपाहियान को गिरफतार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *