बीकानेर। तुलसी सर्किल स्थित गौशाला का अतिक्रमण हटवाने के विरोध में गुरुवार को गोसेवा समिति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग नगर निगम पहुंचे और विरोध जताते हुए महापौर सुशीला कंवर को ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल के दुर्गासिंह ने बताया कि तुलसीदास जी मंदिर के पास 50 वर्षों से संचालित हो रही गौशाला का नगर निगम प्रशासन द्वारा बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया जिस पर कोर्ट स्टे है। उन्होंने कहा कि महापौर ने आश्वासन दिया कि निगम प्रशासन द्वारा तोड़ी गई गौशाला की दीवारों का निरीक्षण करवाएंगे और नियमानुसार कार्रवाई कर दीवारों को वापस बनाया जाएगा। दुर्गासिंह ने बताया कि महापौर से मांग की गई कि गौशाला भूमि का पट्टा जारी किया जाएगा, क्योंकि जिस भूमि पर गौशाला संचालित हो रही है वह खांचा भूमि है और सरकार का नियम है कि खांचा भूमि में पट्टा अलग किया जा सकता है। वहीं, महापौर ने कहा कि उपर से आदेश आये हुए थे, इन आदेशों पर बुधवार को निगम आयुक्त ने गौशाला की दीवारे तुड़वा दी। जिस पर कोर्ट स्टे है। उन्होंने कहा कि आयुक्त को कहा गया है कि आगे से ऐसा नहीं हो। उन्होंने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।