पांच साल गारंटी वाली सड़क 5 घंटे में ही टूटी

साढ़े तीन किलो मीटर में 1.34 करोड़ का बजट धूल

बीकानेर। सुना था कि सरकारी काम करोड़ो में होता है पर जनता तक उसका विकास नहीं पहुंच पाता बराला सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल से मिली जानकारी के अनुसार SH-3 से बरजू तक लिंक सड़क का निर्माण कार्य कल दिनांक 15/02/2022 को पूरा हुआ है । 1.36 करोड़ रुपए की लागत से बनी सड़क मात्र 5 घंटे में ही टूट गई।

ग्रामीणों का आरोप
बराला उपसरपंच अकबर शैख ने चेतावनी देते हुए कहा कि ठेकेदार को अच्छा कार्य करने के लिए पहले ही सूचित कर दिया था लेकिन कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण 1.36 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क के बजट का गबन कर दिया और एक ऐसी सड़क का निर्माण कर दिया जो 5 साल की गारंटी वाली सड़क 5 घंटे में ही चकनाचूर हो गई।
अगर इसको सड़क को तोड़कर दोबारा निर्माण नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा।

ग्रामीण रहे उपस्थित
वार्ड पंच मम्मी खान, अजीज खान, आसुराम, करीम खां, रजाक खान, तुलछाराम, हाजी खान आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *