DV NEWS, बीकानेर। कोरोना की गति में लगाम लगने लगा है किन्तु खत्म नही हुआ है। सीएमएचओ डॉ बी.एल.मीणा ने बताया कि जिले में कल दोनो रिपोर्ट्स में कुल 131 नये संक्रमित रोगी दर्ज हुवे वही आज पहली रिपोर्ट में 48 पॉजेटिव केस दर्ज किये गये है।
पहली लिस्ट में आये इतने संक्रमित
