नागौर शहर स्थित बीकानेर रोड पर सोमवार सुबह एक किसान का शव पेड़ से लटकता मिला। सुचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए JLN हॉस्पिटल पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त हो गई है और परिजन नागौर पहुंच रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक किसान बाबूराम पुत्र हापूराम डिडेल (45) पाली के लाम्बिया गांव का रहने वाला था। लंबे समय से खींवसर क्षेत्र के पांचला गांव में खेतीबाड़ी का काम कर रहा था। मृतक बाबूराम के बड़े भाई गुदड़राम डिडेल ने बताया कि उसके भाई बाबूराम ने कुछ समय पहले ही पांचला क्षेत्र में किसी के साथ मिलकर 8 बीघा जमीन भी खरीदी थी। इसके बकाया रुपए देने के लिए शुक्रवार को घर से 40 हजार रुपए लेकर निकला था। इसके अलावा पांचला स्थित ट्यूबवेल से निकलने से पहले उसने अपनी पत्नी को बताया था कि उसके ट्रेक्टर का फाइनेंस पूरा हो गया है, इसलिए वो एनओसी भी लेकर आएगा। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।

नागौर में बीकानेर रोड पर पेड़ से लटकता मिला शव। - Dainik Bhaskar
नागौर में बीकानेर रोड पर पेड़ से लटकता मिला शव।

गांव में 45 बीघा जमीन का मालिक, रुपए की कोई कमी नहीं थी
गुदड़राम डिडेल ने बताया कि उसके भाई बाबूराम के पास पैतृक गांव लांबिया में भी 45 बीघा जमीन है। रुपए को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी। उन्होंने बताया कि उनका भाई सुसाइड नहीं कर सकता है। वो मन से भी कमजोर नहीं था। 3 दिन पहले गांव आकर गया था। तब उसे कोई परेशानी नहीं थी। वो तो अपनी 8 बीघा जमीनी खरीदी के सौदे को लेकर भी खुश नजर आ रहा था। ऐसे में उसके साथ क्या हुआ है, ये समझ में नहीं आ रहा है। बाबूराम के 4 बेटियां ही है।