नैनीताल में लड़की दिखाकर शादी कराने के नाम पर दलालों ने नदिया मोहल्ला के एक युवक से 2 लाख रुपए ठग लिए। युवक का कहना है कि सगाई के बाद दलाल अब उसका फोन भी नहीं उठा रहे हैं। इस संबंध में उसने कोतवाली में 3 जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित युवक योगेश कुमार (35) का कहना है कि उसकी कुछ दिन पहले भरतपुर के सुभाष नगर में ही रहने वाले नरेंद्र कुमार जान पहचान हुई थी। उसने नैनीताल में अपनी पहचान में लड़की बताकर शादी कराने को कहा था। इसमें उसने करीब दो लाख रुपए का खर्च बताया। बीते साल 26 जनवरी को योगेश किराए करके गाड़ी करके नरेंद्र के साथ परिवार को लेकर नैनीताल गया।

वे वहां होटल में ठहरे। नरेंद्र ने फोन करके वहां राजेंद्र और राकेश नामक दो परिचितों को बुलाया। दूसरे दिन उन्होंने 3 लड़कियों और उनके परिजनों से बातचीत कराई। एक लड़की से शादी की बात तय होने पर उन्होंने बतौर एडवांस 50 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद लड़की वाले सगाई करने भरतपुर आए।

यहां उन्होंने उससे 70 हजार रुपए और ले लिए। जबकि करीब 40 हजार रुपए का अन्य सामान दुल्हन के वास्ते उपलब्ध कराया था। किराए-भाड़े और अन्य कार्यों में भी उसके 40 हजार रुपए खर्च हो गए। अब न तो नरेंद्र फोन उठा रहा है और न ही लड़की वाला परिवार।