जयपुर। जैसी आशंका थी, वही हो रहा है, पिछले साल की तरह ही इस बार भी दिवाली का त्योहार समाप्त होते ही राजधानी में कोरोना का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है। जयपुर में मंगलवार को 24 घंटे में ही 8 नए मामले सामने आए हैं। जबकि करीब एक महीने से नए मामलों की संख्या 5 या उसके आस-पास ही बनी हुई थी। दिवाली वाले दिन तो प्रदेश में ही एक मामला सामने आया था। इस बीच राज्य सरकार ने शादी विवाह, स्कूल, राजनीतिक, खेल सहित अन्य भीड़भाड़ भरे आयोजनों पर भी पाबंदियां करीब-करीब समाप्त कर दी हैं।

सब कुछ खुलने के बाद अब कोविड संक्रमण घटने और दिवाली के बाद से सैंपलिंग में भी कमी से चिंताएं बढ़ने लगी है। जबकि विशेषज्ञों के अनुसार अभी भले ही इक्का-दुक्का मामले आ रहे हों, लेकिन दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए अभी भी सतर्क रहना चाहिए। दरअसल, दूसरी लहर की शुरुआत में भी देश भर के आंकड़े लगभग मौजूदा समय जितने ही थे। जयपुर जिले में दिवाली बाद नए मरीजों में बढ़ोतरी का ट्रेंड यह रहा है कि 41 दिन बाद सर्वाधिक नए मामले मिले हैं।

शादी विवाह से ही फैला था दूसरी लहर में संक्रमण-
राजस्थान में मई माह के बाद कोविड संक्रमण का ग्राफ कम होने के साथ ही गैर अनुमत गविविधियों में धीरे-धीरे छूट देना शुरू कर दी गई थी। इसमें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोलने की अनुमति देने का प्रावधान भी शामिल था। वहीं, अब 100 प्रतिशत छूट के साथ स्कूल खोल दिए गए हैं। वहीं, विवाह समारोह में भी मेहमानों की संख्या पर से पाबंदियां हटा दी गई हैं जबकि दूसरी लहर के बाद सर्वाधिक संक्रमण शादी विवाह समारोहों से ही फैला था। उस समय मेहमानों की संख्या पर भी पाबंदी थी। लेकिन निगरानी तंत्र फेल होने के कारण कई विवाह समारोहों में मेहमानों की संख्या पर कोई नियंत्रण नहीं रहा, जिसके कारण इन समारोहों से भी संक्रमण तेजी से बढ़ा था।

जयपुर में इस तरह बढ़ा ट्रेंड-

1 से 5 नवंबर तक मिले 7 मरीज, 6 से 9 नवंबर तक मिले 17-
जयपुर जिले में दिवाली के बाद सबसे तेजी से मरीज बढ़े हैं। 1 से 5 नवंबर तक 5 दिन में जिले में मात्र 7 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 6 से 9 नवंबर के बीच मात्र 4 दिन में ही 17 नए मामले जिले में सामने आ चुके हैं। पिछले माह 19, 20 और 21 अक्टूबर को तो तीन दिन तक जिले में लगातार शून्य मरीज दर्ज किए गए थे। इसके अलावा अन्य कई दिनों में भी आंकड़ा शून्य रहा था। इससे पहले 15 सितंबर को जिले में 7 नए मामले सामने आए थे।

इस माह जयपुर जिले के मरीज-
1 नवंबर 0
2 नवंबर 4
3 नवंबर 1
4 नवंबर 2
5 नवंबर 0
6 नवंबर 1
7 नवंबर 5
8 नवंबर 3
9 नवंबर 8

बच्चों के वैक्सीनेशन का अभी पता नहीं-
18 वर्ष से कम आयु के बच्चों और छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन अभी तक देश में कहीं भी शुरू नहीं हुआ है। लेकिन प्रदेश में प्राइमरी कक्षाओं तक के बच्चों को 100 प्रतिशत तक बुलाने की अनुमति गृह विभाग ने एक दिन पहले जारी की गई गाइडलाइन में दे दी है।