जयपुर। प्रदेश में पहाड़ी जगहों में माउंटआबू के अलावा मैदानी इलाकों में सर्दी का असर बरकरार है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 8 जिलों में आगामी 3 दिन शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। माउंटआबू में बुधवार को रात का तापमान 1.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। बीते दिन दिनभर चली सर्द हवाओं से महज 3 घंटे के अंदर पारा 5 डिग्री लुढ़क गया। जयपुर समेत 10 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए शीतलहर की यलो वॉर्निंग जारी की है। इससे अगले 3 से 4 दिनों में ठंड और बढ़ेगी। गुरूवार को राजधानी जयपुर का मौसम साफ रहा, हालांकि सर्द हवाओं का दौर जारी रहा। सुबह का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि हल्की धूप ही फिलहाल निकली। आगामी 24 घंटे में जयपुर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सीकर, जोधपुर सहित कुछ जगहों पर सुबह से घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर में कुछ जगहों पर शीत लहर और घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर , हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में शीतलहर चलने की संभावना है।