बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। जिले में पिछले 29 दिनों में 60 नए रोगी सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि यह आंकड़ा पहले की तुलना में कम है, एक भी मौत इस महीने में नहीं हुई है। शुक्रवार को बीकानेर में एक बार फिर शून्य संक्रमित सामने आए। जनवरी में यह आठवां दिन था जब बीकानेर में एक भी नया संक्रमित सामने नहीं आया। हालांकि, पूरे जनवरी में एक बार भी डबल डिजिट में संक्रमित नहीं आए। अधिकतम छह रोगी भी दो जनवरी को ही मिले थे। अब तक नौ दिन दो-या तीन रोगी सामने आए।

कोविड से मौत नहीं, पोस्ट कोविड से जारी
बीकानेर में कोरोना से जनवरी महीने में एक भी मौत नहीं हुई है। पूरे महीने में यह संख्या शून्य रहने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं पोस्ट कोविड से मौत का सिलसिला अभी जारी है, जो लोग दिसम्बर तक कोरोना की चपेट में आए थे और अब तक ठीक नहीं हुए हैं। उन पर खतरा अब भी बरकरार है। हालांकि अस्पताल प्रशासन इन मौतों का कारण कोरोना के साथ अन्य बता रहा है।