PA के पास मिले 7 भूखंड और मकान, 8 बैंक खाते और 7 अलग-अलग वाहन

कलेक्टर इंद्र सिंह राव का PA महावीर नागर एसीबी की गिरफ्त में।

देेवेन्द्र वाणी न्यूज,

बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव के PA महावीर नागर की 1.40 की रिश्वत लेते गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने उसके घर में सर्च अभियान चलाया है। अब तक पीए की जितनी प्रापर्टी का खुलासा हुआ है वह देखकर एसीबी के अफसर चौंक गए। 50-60 हजार रुपए महीने की सैलरी वाले पीए ने रिश्वत की बदौलत काफी संपत्ति इकट्‌ठा कर ली थी।

एसीबी की अब तक की जांच में नागर के पास 7 भूखंड और मकान मिले हैं। साथ ही कई बैंक खाते भी मिले हैं। अब उसके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। एसीबी को आशंका है कि दूसरे शहरों में भी उसकी संपत्ति हो सकती है। इसके लिए जांच की जा रही है।

एसीबी बारां के सीआई ज्ञानचंद ने बताया कि बारां में पीए नागर के घर पर की गई जांच में 7 भूखंड व मकान के कागज मिले हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा, 8 बैंक खाते और उनके लॉकर भी मिले हैं। पीए महावीर नागर के पास कुल सात वाहन हैं। इसमें 2 ट्रैक्टर,1 कार व 2 बाइक है।

बारां कलेक्टर APO किए गए

रिश्वत लेने के इस खुलासे के बाद सरकार ने कलेक्टर इंद्र सिंह राव को APO कर दिया। ACB के अधिकारी देर रात तक राव से पूछताछ कर रहे थे। उनके PA महावीर से पूछताछ में सुराग मिले हैं कि रिश्वतखोरी में बिना बोले कलेक्टर की भी हामी थी। ऐसे में कलेक्टर की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

क्या है मामला

ACB के DG बीएल सोनी ने बताया कि विभाग की कोटा यूनिट को शिकायत मिली थी कि पेट्रोल पंप की NOC जारी करने के लिए कलेक्टर का PA रिश्वत मांग रहा है। शिकायत को वेरिफाई करवाया गया और कोटा ACB की टीम ने महावीर को ट्रैप कर लिया। बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव का PA महावीर नागर 1.40 लाख लेते गिरफ्तार कर लिया गया। उसने कबूला कि 1 लाख साहब को पहुंचाने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *