जयपुर, राजस्थान में 2 साल बाद 26 अगस्त को छात्र संघ चुनाव होंगे। राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। रितु बराला एनएसयूआई की प्रत्याशी बनाई गई हैं। एबीवीपी ने नरेंद्र यादव को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही टिकट कटने से नाराज निहारिका जोरवाल ने एनएसूयआई से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है। एनएसयूआई से टिकट लेने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक नाम निहारिका जोरवाल का भी था। पर्यटन और एग्रीकल्चर मार्केटिंग राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका भी पिछले 4 साल से एक्टिव होकर एनएसयूआई के लिए काम कर रहीं थीं। एनएसयूआई के स्टेट प्रेसिडेंट ने गुरुवार को जैसे ही रितु बराला के नाम की घोषणा हुई तो निहारिका जोरवाल रो पड़ीं। निहारिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए टिकट बांटने में जातिवाद का भी आरोप लगाया।