पुलिस को मिली बड़ी सफलता , दो अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर को , 14 मामले हैं दर्ज

बाड़मेर, सरहदी बाड़मेर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां पुलिस ने अब तक 14 अपराधिक मामलों को अंजाम देने वाले हार्डकोर अपराधी को धर दबोचा है। बाड़मेर के सदर थाने द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपी के पास से हथियार भी बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि भारत- पाकिस्तान सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर में अवैध हथियारों का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। तस्कर आए दिन अवैध हथियारों के दम पर लूट,मारपीट,शराब तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे है। इन अवैध हथियारों पर बाड़मेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत एक हार्डकोर अपराधी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था बदमाश
सदर थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में चौहटन थाना के हार्डकोर अपराधी विजय सिंह को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर विजय सिंह को दुधवा चौहटन पुलिस थाना ने पकड़ा है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि उसके पास अवैध हथियार है । बिना नंबरी की बोलेरो कैंपर में सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। लिहाजा बाड़मेर पुलिस की ओर से उण्डखा के पास सड़क पर नाकेबंदी करवाई गई। इस दौरान बिना नंबर की बोलेरो कैंपर में चौहटन की तरफ से आते वक्त विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। विजय सिंह के पास दो देशी पिस्तौल, दो खाली मैगजीन मिली है। जिस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

14 आपराधिक मामले दर्ज, पुलिस कर रही गहनता से पूछताछ
पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी विजय सिंह के विरुद्ध कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चार मामले आबकारी अधिनियम, चार मामले चोरी और छह मामले मारपीट और एक मामला एनडीपीएस एक्ट का है। अब पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर अवैध हथियार कहा से आए और कहां सप्लाई किए जाने थे, इसको लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई खुलासे होना बाकी है। साथ ही इस कार्यवाही के बाद अब अवैध हथियारों से जुड़ी गैंगों का भी पर्दाफाश हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *