बीकानेर। जिला चिकित्सालय में बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। अधीक्षक डाॅ सी एल सोनी ने बताया कि एनसीडी शिविर प्रभारी डाॅ संजय खत्री व अन्य विशेष विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की जांच की गई व आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाया गया व लोगों को जानकारी दी गई।
शिविर में 124 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई व मधुमेह का 1 नया रोगी मिला। उच्च रक्त चाप के 4 नए रोगी मिले व उनको सलाह व उपचार दिया गया।
शिविर में 7 रोगियों की ईसीजी व लिपिड प्रोफाइल किया गया। शिविर में डाॅ नीरज अरोड़ा, डा जसविंदर गिल, डाॅ अनीता सिंह, डाॅ पल्लवी वर्मा, डाॅ हिमांशु दाधिच, डा वी के गांधी व डाॅ मीना चड्ढा, पुनित रंगा, उमेश पुरोहित ने सेवाएं दी।