जयपुर, फरवरी माह में भी राजस्थान के अधिकतर जिलों में तापमान एक बार फिर गिर गया है। बीते दिनों हुई बारिश व उसके बाद चल रही सर्द हवा के कारण प्रदेश के 19 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। सबसे कम तापमान चित्तौड़गढ़ में 3.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सर्द हवा का यह दौर आने वाले 2-3 दिन जारी रह सकता है। प्रदेश में आज मौसम की स्थिति देखें तो डूंगरपुर, टोंक, बूंदी, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, बाड़मेर और जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा 13.1 डिग्री सेल्सियस तापमान पाली जिले में दर्ज हुआ। बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, जयपुर, करौली, धौलपुर समेत कई जिलों में हवाएं चलने से यहां दिन में भी हल्की सर्दी का असर बना हुआ है।

जीरा व ईसबगोल की फसल को नुकसान
पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में चल रही हवा के कारण किसानों को खासा नुकसान हो रहा है। इसके कारण रबी की फसलों में चरमा रोग फैल रहा है। इससे जीरा, ईसबगोल, रायड़ा की फसलें खराब हो रही है। पिछले दिनों हुई बरसात के बाद किसानों को उम्मीद थी कि इस बार अच्छी पैदावार होगी, लेकिन हवा चलने से उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 14 फरवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। आसमान साफ रहने से दिन में तेज धूप निकलेगी और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। हालांकि उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण रात में सर्दी का असर बरकरार रहेगा। प्रदेश में अधिकांश शहरों में अगले 2-3 दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। वहीं रात का तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।