सिरोही, राजस्थान के अंतिम गांव तक हेल्थ फैसिलिटी पहुंचाने का दावा जोर-शोर से किया जाता है। लेकिन, हाल यह है कि जिला मुख्यालय से कुछ दूर हो रही बच्चों की मौत को प्रशासन रोकने में नाकामयाब रहता है। यह मामला है सिरोही जिले का। यहां के एक गांव में तीन बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई। वहीं प्रशासन के दावों के उलट गांव के सरपंच ने कहा कि बीते पांच दिन में कुल सात बच्चों ने दम तोड़ा है।

तीन भाई-बहन की मौत से गांव में हड़कंप
जानकारी के अनुसार जिले के फूलाबाई खेड़ा गांव के एक परिवार के तीन बच्चों को अचानक खून की उल्टी होने लगी और नाक से भी ब्लड निकलने लगा। हालत बिगड़ने पर तीनों बच्चों राजेश (12), संतोष (15) और विपुल (10) गुजरात के लिए रेफर किया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पोस्टमार्टम के जैसे ही शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों की अचानक मौत का खौफ सभी ग्रामीणों के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है।