बीकानेर। नगर निगम ने करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक कारखाने पर छापा मारकर 1240 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की है। निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप गावंडे को सूचना मिली थी कि करनी औद्योगिक क्षेत्र में एक कारखाने में भारी मात्रा में पॉलीथिन भरा हुआ है। इस पर उपायुक्त अभिषेक सुराना के नेतृत्व में निरीक्षकों के दल को कार्रवाई के लिए भेजा गया। सूचना के आधार पर निगम का दल औद्योगिक क्षेत्र में एक तरुण पंजाबी के कारखाने पहुंचे, जहां बड़ी मात्रा में कबाड़ भरा हुआ था। छानबीन करने पर पॉलिथीन से भरे कट्टे मिल गए। मालिक से 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। निगम के दल में स्वच्छता निरीक्षक अशोक व्यास, निरीक्षक विक्रम कुमार, शिवशंकर, सुनील, कपिल जेदिया, अमित तेजी,सुभाष चंद्र, कमल आदि शामिल थे।