बुद्धिजीवी वर्ग से माफी मांगे सैनी- वत्सस

बीकानेर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने बीकानेर प्रवास के दौरान बुद्धिजीवी वर्ग को अपमानित करने का कार्य किया उनका यह बयान की लेखक और साहित्यकार दूध के धुले नही है ऐसा कहना इस बड़े सभ्य समाज को नीचा दिखाने का कार्य है मदनलाल सैनी जी को माफी मांगनी चाहिए यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने सैनी की प्रेस वार्ता का जवाब देते हुए कही।

गहलोत ने यह भी कहा कि प्रदेशाध्यक्ष अपनी पार्टी के पिछले शासन की नाकामी को छिपाने के लिए कांग्रेस पर आधारहीन आरोप लगा रहे है,पिछले 110 दिनों में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पुरवर्ती भाजपा सरकार की किसी भी योजना को बन्द नही किया अपितु अपना वादा पूरा करते हुए कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया,इतना ही नही कांग्रेस सरकार ने अपने पिछले शासन किं तरह आते ही मुफ्त चिकित्सा का वादा पूरा करते हुए दवाइयों की संख्या बढ़ाई अपितु केंसर और हार्ट की दवाइयों को भी मुफ्त किया इतना ही नही ग्रामीण इलाको में पानी के बिल माफ करते हुए शहरों में नाममात्र के बिल देने का वादा पुरा किया।

यशपाल गहलोत ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सैनी चुनावों के समय जानबूझकर झूठा बयान देकर लोगो को बरगलाने का कार्य कर रहे है लोकतंत्र की बात पर यशपाल ने कहा कि लोकतंत्र कांग्रेस में है भाजपा में सिर्फ एकतंत्र है और अपने पूर्वजो को अपमानित करना भाजपा की नीति है देखलो भाजपा के संस्थापक मंडल की क्या हालत है इसलिए मदनलाल सैनी बीकानेर में झूठ का प्रचार कर रहे है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।

प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अपनी पार्टी की विफलता और और अपनी फुट को छिपाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे है जो कि सरासर गलत है कांग्रेस पार्टी उनके बयान की कड़ी आलोचना करते हुए बुद्धिजीवी वर्ग को आहत करने वाली टिप्पणी पर माफी मांगने की माग करती है।