नोखा। राजस्थान सरकार के उर्जा व जलदाय मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला का यहां मंगलवार को नोखा पहुचने पर धारणिया परिवार द्वारा भगवान महावीर स्कूल के पास निवास पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कल्ला ने कहा समाज को हमेशा एक जुट होकर रहनाड्ड चाहिए तथा आपस में एक दुसरे के दु:ख दर्द में सहयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर कल्ला को रामजस धारणिया ने साफा पहनाकर तथा राजाराम धारणिया ने शॉल ओढाकर स्वागत किया और हरिराम धारणिया, घनश्याम धारणिया,अशोक धारणिया, सीताराम धारणिया ने माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर पूर्व ससदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा,नोखा सीईओ महमूद खान,धीरज धारणिया,इंदरजीत धारणिया,अशोक शर्मा, किशनलाल कांकरिया,सुरेन्द्र भट्टर,रामस्वरूप धारणिया आदि धारणिया परिवार के लोग मौजूद रहे।


पुष्टिकर सेवा समिति द्वारा मंगलवार को कर्मचारी कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया। कल्ला ने कहा नोखा में पुष्टिकर समाज की अलग पहचान है जो हमेशा कायम रखने के लिए समाजिक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करत रहना चाहिए जिससे समाज में दूरी नही बने।

इस अवसर पर कल्ला का शॉल ओढाकर समिति अध्यक्ष नरेन्द्र आचार्य ने स्वागत किया तथा शाफा मदनमोहन आचार्य व चन्द्रमोहन आचार्य पहनाया तथा कल्ला का पायल आचार्य ने तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कल्ला को माला पहनाकर रवि रंगा, रामकुमार व्यास, महेश आचार्य, शिव व्यास, उत्तम आचार्य, योगेन्द्र आचार्य, शिव छंगाणी व रविन्द्र आचार्य ने स्वागत किया।