(धर्मेश पुष्करणा) राणेरी / बीकानेर। वर्तमान समय में स्वच्छता हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। यह समय भारत वर्ष के लिए बदलाव का समय है, बदलाव के इस दौर में यदि हम स्वच्छता के क्षेत्र में पीछे रह गए तो आर्थिक उन्नति का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। साथ ही हमें इसे एक बड़े स्तर पर भी देखने की जरूरत है ताकि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके इसी के चलते बीकानेर के राणेरी गाँव में सोमवार को स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला परिसर में युवाओं ने सफाई अभियान की शुरुआत कर श्रमदान किया,परिसर में फैली गंदगी औऱ झाड़ियों की साफ सफाई की,औऱ धर्मशाला परिसर में किंकर-झाड़ियों आदि को काट कर गन्दगी को साफ किया। अभियान का नेतृत्व कर रहे वासु गालरिया ने कहा कि साफ-सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर और गांवों को साफ और सुरक्षित रखें। स्वच्छता अभियान चला कर सार्वजनिक स्थानों की सफाई अभियान चलाया। पुरे गांववासियो के सहयोग से मुख्य रास्तों व अनेक स्थानों को स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांव से गंदगी दूर होगी तो लोग स्वस्थ होंगे। इस मौके पर गज्जू,मुकेश कुमार,दिनेश कुमार,सुभाष,मनीष कुमार,गज्जू शर्मा,देवकिशन,राधेश्याम औऱ ईश्वर युवाओं ने श्रमदान किया।