सेमीनार

बीकानेर। नाल थानान्तर्ग डाइयां गांव के स्कूली छात्र ने आज सुबह स्कूल जाते समय कीटनाशक पी लिया, जिसे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालात में पीबीएम अस्पताल स्थित सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार डाइयां निवासी गोविन्द मेघवाल का पन्द्रह वर्षीय बेटा राधेश्याम नाल गांव स्थित राजकीय स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है। वह आज सुबह वेन में स्कूल के लिए रवाना हुआ था।

बीच रास्ते में पडऩे वाले पुलिया के पास उतर गया और वहां बैठकर पानी की बोतल में लक्ष्मणरेखा मिलाकर पी गया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई और वह मौके पर पसर गया। राह चलते लोगों ने उसे तड़पते देख कर मौके पर 108 एम्बूलेंस के बुलवाई।

एम्बूलेंस के जरिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच किसी ने उसके परिजनों को सूचना कर दी तो परिजन भी पीबीएम पहुंच गए। उसकी तबीयत में सुधार तो हो गया लेकिन अभी तक उसके बयान नहीं हो सके हैं।

ऊंट तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

ऊंट तस्करी के आरोपी यासीन खां को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कैला निवासी यासीन खां पुत्र फतेह खां काफी समय से ऊंट तस्करी में लिप्त है।

पिछले दिनों पुलिस ने उसके खेत में दबिश देकर तस्करी के ऊंट बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार किया था, लेकिन उस दौरान आरोपी यासीन खां वहां से फरार हो गया था।