बीकानेर। डिजीटल होती दुनिया में समाज का प्रत्येक वर्ग और व्यक्ति डिजीटल हो रहा है। ऐसे में श्रीमाली समाज के युवाओं ने भी समाज की गतिविधियों एवं समाज की हस्तियों को एक मंच के माध्यम से दुनिया के सामने लाने का निर्णय किया गया है इसमें श्रीमाली समाज के प्रतिभाशाली युवाओं प्रशासनिक अधिकारी, प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी, ज्योतिषी आदि समाज का प्रत्येक व्यक्ति डिजीटल होगा जिससे देश के किसी भी क्षेत्र में रह रहे व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से एक साथ जुड़ेंगे। यह कार्य डिजीटल मीडिया की दुनिया में राष्टंीय स्तर पर कार्य करने वाला टी.एम. मीडिया ग्रुप
करेगा। ग्रुप के निदेशक भुवनेश श्रीमाली ने बताया कि व्यक्ति आजकल इतना टेक्नो फ्रेंडली हो गया
है कि उसे सभी चीजें अपने मोबाईल पर ही चाहिए इससे समाज के लोगों को एक ग्रुप के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी मिल सकेगी जिसमें वैवाहिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक पारिवारिक सभी प्रकार की जानकारी साझा हो सकेगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर एवं संभाग इकाई बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 03 मार्च 2019 को स्थानीय डागा मोहल्ला स्थित कृष्णा सदन में आयोजित राष्टंीय अधिवेशन में पोर्टल का शुभारम्भ किया जायेगा जिसमें देश-विदेश की नामी-गिरामी हस्तियां शिरकत करेगी।