बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गयी जब कस्बे के सबसे बड़े स्कूल भारती निकेतन स्कूल की एक बोलेरो कैम्पर नेशनल हाईवे पर सामने से आ रही एक कार से टकरा कर पलट गई। बच्चो को स्कूल लाने जाने के काम मे लगी कैम्पर पलटने की सूचना मिलते ही बच्चों के चोटिल होने के डर से हर कदम हाइवे की ओर दौड़ पड़े। लेकिन गनीमत रही के हादसा बच्चो को लेने के लिए जाते समय ही हो गया। ओर गाड़ी में बच्चे नही थे। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल की यह गाड़ी श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के पीछे स्थित आदर्श कालोनी से बच्चे लेने के लिए स्कूल से रवाना हुई थी।रास्ते मे हाइवे पर न्यायालय के पास बने कट से ही गाड़ी रोंग साईड की ओर आ गयी। ओर महाविद्यालय के पास ही सामने से आ रही स्विफ्ट कार से टकरा गई। टक्कर में जहां स्विफ्ट गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है वही कैम्पर पलट गई। गनीमत रही के दोनो गाड़ियों में केवल एक-एक चालक ही थे और दोनो चालक एकदम सुरक्षित है। झंवर बस स्टैंड तक घूम कर आने के बजाय बीच के कट से ही शार्ट रास्ते के चक्कर मे यह दुर्घटना हुई है।