बीकानेर। चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेन्टर, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान मे गुरूवार को मेडिकल कॉलेज में रोड सेफ्टी एवं ट्रोमा मैनेजमेन्ट पर  अन्र्तराष्ट्रीय सेमीनार शुरू हुआ। सेमीनार का शुभारंभ अवसर पर वेटनरी विश्वविद्यालय के कुलपति डा विष्णु शर्मा ने कहा कि पूरे विश्व में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौतें होती है जिसे समूचित सुरक्षा प्रबंधन से  रोका जा सकता है । उन्होनें कहा कि रोड सेफटी के लिए हमें जागरूक और संवेदनशील होने की आवश्यकता है। ट्रोमा सेन्टर प्रभारी डा बी एल  खाजोटिया ने कहा कि  संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2011-2020 तक  सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर को 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम मे उस ऐतिहासिक पहल के एक वर्ष पूर्ण होने पर सड़क सुरक्षा एवं ट्रोमा प्रबन्धन पर यह सिम्पोजियम  का आयोजन किया जा रहा है।  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एन सी पारीक ने रोड सेफटी के लिए यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया । राजस्थान रोड सेफ्टी सेल के कोर्डिनेटर राजकुमार राजपाल ने  राजस्थान में रोड सेफटी एवं ट्रोमा प्रबन्धन पर प्रकाश डाला। आयोजन सचिव डा बी एल चोपडा, डा एल के कपिल ने अतिथियों का स्वागत किया। इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने यातायात  कानूनों और नियमों की जानकारी प्रसारित करने की आवश्यकता जताई। इस मौके पर डा एल ए गौरी,जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी, कर्नल अशोक राठौड, ,रोड सेफ्टी एक्सपर्ट अश्वनी बग्गा, अशफाक  कादरी, मणिपुर की ग्लोबल मिस इंडिया तुलसी ने विचार रखे। सिम्पोजियम में मेडिकल कॉलेज गोलमेज कक्ष में बीकानेर मूल के जयपुर निवासी नवल डागा-शारदा डागा ने रोड सेफटी पर प्रदर्शनी का आयोजन  किया है। सिम्पोजियम में आये ब्लड डोनर्स ऐसोसियेशन आफ  नेपाल के सदस्यों ने डा बी एल खजोटिया, डा बी एल चोपडा, मेवासिंह का सम्मान किया।
इन्होंने ने की कार्यक्रम में शिरकत
 कार्यक्रम में नेपाल रोटरी क्लब के अनिल रतन,मुम्बई के अजीत,कोमल,वल्र्ड एन आर आई कौंसिल के निदेशक राहुल वायमल, मालदीव के विनोद देवराज, ओमान के रणवीर सिंह, बहरीन के अमर सागर,  नेपाल के श्याम कृष्ण श्रेष्ठ, किशोर राज, रोड सेफटी ग्लोबल एलाईन्स के मोहन सोनी,जापान के राजेन्द्र शर्मा,अरूणाचल प्रदेश के अनिल, गुवाहाटी के सुजीत कुमार शाह, आसाम के अताउर रकीबुददीन अहमद,  जयपुर की सिमरन सिंह, जम्मू के विशाल, केरल की वहीदा के, अंडमान निकोबार की रीता साना, दिल्ली के गुलबीर सिंह, रामवीर सिंह, हरियाण की नेहा, दमन दीव के सांवत विक्रमराव ने अपने क्षेत्रों में रोड  सेफटी की स्थिति और अनुभव साझा किये ।