बीकानेर। श्री जैन श्वेताम्बर निराला संघ की ओर से समन्वय मिशन के प्रेरक आचार्य श्री दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज निराले बाबा के सानिध्य में दस्साणी मोहल्ले में माता पद्मावती देवी का 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ में हवन कुंड के समक्ष 108 जोड़ों ने मंत्रोचारण के साथ आहुतियां दी। निराले बाबा और पं योगेश बिस्सा ने ऋ द्धि-सिद्धि और समृद्धि की कामना के साथ आहुतियां दिलवाई। महायज्ञ के दौरान विभिन्न अनुष्ठान हुए। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने भागीदारी निभाई। इस दौरान माता पद्मावती को छप्पनभोग का प्रसाद चढ़ाया गया। इससे पूर्व माता पद्मावती को गाजे बाजे के साथ मंडप स्थल पर लाया गया। महायज्ञ में भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष उत्तम चंद भंडारी,शिवरतन अग्रवाल फन्ना बाबू,घेवरचंद मुसरफ,अनूप महात्मा,ललित गोलछा,शांतिलाल धारीवाल,राजेश खंजाची,मुकेश कोचर,मगनलाल सावनसुखा,प्रेमरतन जैन,महेश जैन,जैन महात्मा सभा प्रधान शिवकुमार जैन,गोपाल अग्रवाल,गणेश भादाणी सहित अनेक जने मौजूद रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी पहुंचे। जिन्होंने डॉ दिव्यानंद निराले बाबा को पीएचडी की उपाधि का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। निराले बाबा ने बनारस विवि से मंत्र यंत्र विषय में यह उपाधि प्राप्त की है।