बीकानेर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान में सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय के सभी विधार्थियो को परीक्षा करवाने के निर्णय के बाद अब छात्रों का विरोध शुरू हो गया । बीकानेर के डूंगर महाविद्यालय में चल रहे अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे छात्रों का गुस्सा गर्मजोशी का रूप लेने लगा है। अनिश्चित कालीन धरने के तीसरे दिन आज छात्रों ने महाविद्यालय के बाहर राजमार्ग को जाम कर दिया। राजमार्ग पर जाम से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी । जाम की सूचना मिलने पर जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलोस मौके पर पहुँची ओर छात्रों से समझाइस कर जाम को खुलवाया । छात्र कोरोना काल के चलते बिना परीक्षा करवाकर अगले वर्ष में प्रमोट करने की मांग कर रहे है। छात्रों की मांग है जब तक वैक्सीन नही आएगी तब तक परीक्षा ना हो, NSUI ज़िला अध्यक्ष राम निवास कूकना ओर राजकीय डूंगर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया । NSUI ज़िला अध्यक्ष राम निवास कूकना का कहना है कि कोरना संक्रमण के बढ़ते दौर में महाविद्यालय व विश्विद्यालय में छात्रों की परीक्षाएं आयोजित करवाना स्टूडेंट्स की जिंदगी खतरे में डालना है । इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा फेल जाएगा। गावो से आने वाले छात्रों को सबसे अधिक परेशानी होगी । फिलहाल छात्रों ने सरकार से परीक्षा करवाने का निर्णय वापस लेने की मांग की है ।