बीकानेर । भारत विकास परिषद महिला एवं बाल विकास प्रोजेक्ट टीम’ की ओर से राष्ट्रीय बालिका सप्ताह 16 जनवरी से 24 जनवरी 2021 में आयोजित कार्यक्रम किया जाएगा। सप्ताह के दौरान कोराना से बचाव के सभी ऐतिहात सुरक्षा उपाय का उपयोग करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किएं जाएंगे।
भारत विकास परिषद मीरा शाखा संरक्षक श्रीमती शशि चुग ने बताया कि 17 जनवरी को 10 से 18 साल तक की बालिकाओं व किशोरियों का होमोग्लोबिन टेस्ट किया जाएगा। होमोग्लोबिन जांच के दौरान उनका नाम, उम्र,वनज, लम्बाई व फोन नम्बर रजिस्टर में अंकित किया जाएगा जिससे आवश्यकता अनुसार कम होमोग्लोबिन वाली बालिका व किशोरियों को होमोग्लोबिन बढाने के लिए आहार व दवाई सुलभ करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सप्ताह के तहत 18 जनवरी को बालिका व किशोरियों को गुड़, चना,कड़ाही एवं स्टेश्नरी का वितरण किया जाएगा। ’’संस्कारित बेटियां, महकता घर आंगन’’, ’’’राष्ट्र के उत्थान में बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ’ और ’शिक्षित कन्या है वरदान’ विषय पर स्किट, नृत्य नाटिका व भाषण प्रतियोगिता करवाई जाएगी। सभी कार्यक्रमों की वीडियों रिकार्टिंग करवाई जाएगी । श्रेष्ठ वीडियो को शाखा, प्रांत व रीजन स्तर पर प्रदर्शित कर पुरस्कृत किया जाएगा। स्किट व नृत्य नाटिका में 3 से 5 बालिकाओं की भागीदारी करनी होगी। बेस्ट वीडियो का चयन कर ’24 जनवरी के राष्ट्रीय ऑनलाइन लाइव कार्यक्रम’ में पूरे देश में दिखाया जाएगा, और सभी रीजन के चयनित एक बेस्ट स्किट /नृत्य नाटिका /भाषण को भी दिखाया जाएगा और उन्हें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पारितोषिक भी दिया जाएगा
श्रीमती चुग ने बताया कि 20 जनवरी को बेटियों को स्वेटर वितरण किया जाएगा जहां ठंड नहीं होगी वहाँ बेटियों के पहनने के अन्य कोई वस्त्र भी दिए जाएंगे। सप्ताह के समापन दिवस को संस्कार शाला के रूप् में मनाया जाएगा जिसमें ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में बेटियों के परिजनों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह के कार्यक्रम में अधिकाधिक बालिकाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूल,संस्था, बस्ती व गोद लिए गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।