नोखा।  मोटरसाईकिल चोरों ने ताबड़तोड़ वारदातें कर जहां पुलिस की नींद उड़ा दी है वहीं आम लोगों को भी मोटरसाईकिल चोरों के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नोखा में पिछले एक हफ्ते में दो मोटरसाईकिल चोरी हो चूकी है। मोटरसाईकिल चोरों पर पुलिस चाहे जितना शिंकजा कसने की रणनीति तैयार कर ले, लेकिन चोर हर वक्त पुलिस की सोच से एक कदम आगे ही दिखाई देते है। तभी तो नोखा में मोटरसाईकिल चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। नोखा में शायद ही कोई ऐसा स्थान हो जहां वाहन मालिक अपनी मोटरसाईकिल बेखौफ होकर खड़ी कर सके। बाईक चोरों की आमद से नोखा में हड़कंप मचा हुआ है। रेलवे स्टेशन से बागड़ी अस्पताल या शादी समारोह के भवनों तक चारों तरफ बाईक चोरों की नजर है।
हरिराम जी मंदिर के पीछे वार्ड नम्बर 34 निवासी अमित व्यास ने मंगलवार को पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाकर मुकदमें बताया कि 16 फरवरी को रात्रि में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपनी बाईक हिरो होंडा स्पेलेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 07 एसएल 3328 लेकर गया था। राजेन्द्र पेट्रॉलपंप के पीछे बाईक खड़ी कर शादी में रात्रि में 9 बजकर 15 मिनट पर अंदर गया। वापस 9 बजकर 35 मिनट पर बाहर आकर देखा तो मौके पर मोटर साईकिल नहीं थी। मोटरसाईकिल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की। ज्ञात रहे इससे पहले 14 फरवरी को भी पुरूषोत्तम गोयल ने बागड़ी हॉस्पीटल में से बाईक चोरी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी बाईक चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था। लेकिन पुलिस अभी तक चोर का पता नहीं लगा सकी है।