बीकानेर। एक ओर जहां भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने 78 सीटों पर नाम तय कर दिये है। जबकि दो सीटों पर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगम चुनाव के प्रभारी सिम्बल लेकर बीकानेर पहुंच गए है। वहीं दो सीटों पर फैसला अब सीएम व डिप्टी सीएम करेंगे। जिन दो सीटों पर घमासान मचा हुआ है। उनमें वार्ड 42 से दावेदारी कर रही एक निर्वतमान पार्षद लक्ष्मीदेवी स्वामी की टिकट है। वहीं वार्ड 79 से दावेदारी कर रहे वार्ड ब्लॉक अध्यक्ष रमजान कच्छावा और यूथ कांग्रेस के हर्षवद्र्वन जोशी है। जिनकी टिकट को लेकर रविवार को पीसीसी बैठक में भी गर्मागर्मी हुई। बताया जा रहा है पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व डिप्टी सीएम सचिन पायलट इस बात को लेकर अड़े हुए है कि पार्टी के कार्यकर्ता का टिकट मिलना चाहिए। जबकि इन दोनों ही सीटों पर पार्टी के ये निष्ठावान कार्यकर्ता टिकट की जोर अजमाईश कर रहे है।
टिकट मिलने वालों को हरी झंडी
कांग्रेस के जिन प्रत्याशियों को पार्टी ने टिकट दिया है उन्हें इशारा कर दिया गया है। जिनके बाद पार्टी के प्रत्याशी अपने नामांकन की तैयारियों में जुट गए है। टिकट वितरण के बाद विद्रोह के हालात पैदा न हो इसके लिये अलग अलग पदाधिकारियों को डेमेज कन्ट्रोल की जिम्मेदारी दे दी गई है। जो सुबह से ही इस काम में लग गये है।