बीकानेर। पिछले कुछ दिनों से शहर व गांवों के जुआरियों का जीना दूभर हो गया है। जब से नये पुलिस अधीक्षक ने अपना पद संभाला है । थानाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सट्टा पर्ची व ताश के पत्तों पर जुआ खेलने वाला की शामत सी आ रखी है। पिछले दो दिनों में करीब 30 के करीब जुआरियों पर कार्यवाही कर हजारों रुपये नगद बरामद किये है। कार्यवाही के चलते पुलिस नयाशहर व कोटगेंट व नापासर पुलिस ने मिलकर रात भर जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए कोटगेट पुलिस ने दो जगहों पर कार्यवाही की सामुदायिक भवन पठानों के मौहल्ले में कार्यवाही करते हुए राजकुमार पुत्र मनोहरलाल को पकड़ा उसके कब्जे से सट्टे की पर्चिया व 1040 रुपये नगद बरामद किये वहीं सुलभ कॉम्लेक्स के पास कार्यवाही करते हुए रिजवान पुत्र रोशन अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पर्चियां व 445 रुपये नगद बरामद किये। वहीं नापासर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लक्ष्मण, चैनाराम को गिरफ्तार किया ये दोनों ताश के पत्तां पर जुआ खेल रहे थे पुलिस ने इनके कब्जे से 4700 रुपये व ताश की जोड़ी बरामद की। लूणकरनसर पुलिस ने असगर व पालाराम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 680 रुपये व ताश की जोड़ी बरामद की। वहीं नयाशहर पुलिस ने धूड़ाराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1730 रुपये बरामद किये है। पुलिस ने सभी के खिलाफ 13आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया है।