बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री एवं कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी ने पंचायत राज चुनाव में कोलायत, बज्जू एवं बीकानेर पंचायत समिति एवं जिला परिषद् सदस्यों के दिनांक 27.11.2020 को होने वाले चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन अनेक चुनावी जनसभाओं एवं जनसम्पर्क कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुये कहा राज्य की जनता भारी बहुमत से कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने जा रही है।
मंत्री भाटी ने आज बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम रिड़मलसर, गाढ़वाला, किल्चू, जोड़-बीड़ कोटड़ी तथा कोलायत समिति क्षेत्र के ग्राम माधोगढ़, बीठनोक में जनसभाओं के दौरान पंचायत समिति बीकानेर के वार्ड सं. 07 से जगदीश कस्वां, वार्ड नं. 08 रूखमा देवी व जिला परिषद् के वार्ड नं. 04 से सन्तोष देवी, वार्ड नं. 17 से गोमती देवी, वार्ड नं. 18 से रामधन मेघवाल एवं पंचायत समिति कोलायत के वार्ड नं. 05 से मघाराम कुमावत के पक्ष में आयोजित सभाओं में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला, पुरूषो को कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। अपने सम्बोधन में भाटी ने राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित में चालू की गई अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया, कोरोना काल में गरीब, मजदूर, प्रवासी आदि के लिये अनेक प्रकार की राहतो के माध्यम से जनता के दुःख-सुख में भागीदारी करने वाली सरकार बताया। उन्होंने अपने स्वयं के स्तर पर भी 14 हजार शुष्क राशन किट वितरण की जानकारी दी।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा की वर्तमान शासन में भी राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में जल, विद्युत, सड़क, शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्र में अनेक सुविधाऐं एवं संसाधन प्रदान किये गये है। किसान, श्रमिक, महिला एवं आमजन के लिये भी अनेक कल्याणकारी योजनाऐं प्रारम्भ की गई है। इन योजनाओं का पूरा लाभ तभी मिल पायेगा जब पंचायत राज प्रतिनिधिओं के रूप में भी कांग्रेस प्रत्याशी आप की बात राज्य स्तर पर पहुंचाऐं
मंत्री भाटी ने कहा की राज्य की जनता ने गत दिनों हुये नगरीय निकाय चुनावों में भी कांग्रेस को बहुमत प्रदान किया है तथा कांग्रेस की जनहित नीतियों के समर्थन में अपनी मोहर लगाई है। वर्तमान पंचायत राज चुनावों में भी राज्य की जनता कांग्रेस प्रतिनिधियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने जा रही है। जिससे ग्राम स्तर से ब्लाॅक, जिला एवं राज्य स्तर पर एक ही सरकार होने से क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाऐं खुल जायेगी, क्योंकि कांग्रेस शासन जहां आमजन के हित में विश्वास करता हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा शासन केवल बड़े उद्योगपतियों एवं कम्पनियों के हित साधने में लगे रहते है, इसलिये कांग्रेस की जीत ही आमजन की जीत है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी की सभाओं एवं प्रचार कार्यक्रम के दौरान मोहनराम सरपंच प्रतिनिधि गाढ़वाला, भंवरलाल गोदारा पूर्व उप-प्रधान, आसु सिंह भाटी सरपंच प्रतिनिधि बीठनोक, मोहनदान चारण पूर्व सरपंच मण्डाल चारणान, रामनारायण लखेसर पूर्व सरपंच दियातरा, नेमाराम सारण गाढ़वाला, गिरधारी प्रतापत, मूलाराम राईका, कोजाराम मेघवाल, नोप सिंह बीका, मोहन सिंह, पुरखाराम कुमावत, जितेन्द्र सिंह एवं अनेक कांग्रेस नेता एवं सैंकड़ो कार्यकत्र्ता उपस्थित रहें।
बीकानेर 25 नवम्बर 2020। उच्च शिक्षा मंत्री एवं कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी ने पंचायत राज चुनाव में कोलायत, बज्जू एवं बीकानेर पंचायत समिति एवं जिला परिषद् सदस्यों के दिनांक 27.11.2020 को होने वाले चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन अनेक चुनावी जनसभाओं एवं जनसम्पर्क कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुये कहा राज्य की जनता भारी बहुमत से कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने जा रही है।
मंत्री भाटी ने आज बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम रिड़मलसर, गाढ़वाला, किल्चू, जोड़-बीड़ कोटड़ी तथा कोलायत समिति क्षेत्र के ग्राम माधोगढ़, बीठनोक में जनसभाओं के दौरान पंचायत समिति बीकानेर के वार्ड सं. 07 से जगदीश कस्वां, वार्ड नं. 08 रूखमा देवी व जिला परिषद् के वार्ड नं. 04 से सन्तोष देवी, वार्ड नं. 17 से गोमती देवी, वार्ड नं. 18 से रामधन मेघवाल एवं पंचायत समिति कोलायत के वार्ड नं. 05 से मघाराम कुमावत के पक्ष में आयोजित सभाओं में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला, पुरूषो को कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। अपने सम्बोधन में भाटी ने राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित में चालू की गई अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया, कोरोना काल में गरीब, मजदूर, प्रवासी आदि के लिये अनेक प्रकार की राहतो के माध्यम से जनता के दुःख-सुख में भागीदारी करने वाली सरकार बताया। उन्होंने अपने स्वयं के स्तर पर भी 14 हजार शुष्क राशन किट वितरण की जानकारी दी।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा की वर्तमान शासन में भी राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में जल, विद्युत, सड़क, शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्र में अनेक सुविधाऐं एवं संसाधन प्रदान किये गये है। किसान, श्रमिक, महिला एवं आमजन के लिये भी अनेक कल्याणकारी योजनाऐं प्रारम्भ की गई है। इन योजनाओं का पूरा लाभ तभी मिल पायेगा जब पंचायत राज प्रतिनिधिओं के रूप में भी कांग्रेस प्रत्याशी आप की बात राज्य स्तर पर पहुंचाऐं
मंत्री भाटी ने कहा की राज्य की जनता ने गत दिनों हुये नगरीय निकाय चुनावों में भी कांग्रेस को बहुमत प्रदान किया है तथा कांग्रेस की जनहित नीतियों के समर्थन में अपनी मोहर लगाई है। वर्तमान पंचायत राज चुनावों में भी राज्य की जनता कांग्रेस प्रतिनिधियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने जा रही है। जिससे ग्राम स्तर से ब्लाॅक, जिला एवं राज्य स्तर पर एक ही सरकार होने से क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाऐं खुल जायेगी, क्योंकि कांग्रेस शासन जहां आमजन के हित में विश्वास करता हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा शासन केवल बड़े उद्योगपतियों एवं कम्पनियों के हित साधने में लगे रहते है, इसलिये कांग्रेस की जीत ही आमजन की जीत है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी की सभाओं एवं प्रचार कार्यक्रम के दौरान मोहनराम सरपंच प्रतिनिधि गाढ़वाला, भंवरलाल गोदारा पूर्व उप-प्रधान, आसु सिंह भाटी सरपंच प्रतिनिधि बीठनोक, मोहनदान चारण पूर्व सरपंच मण्डाल चारणान, रामनारायण लखेसर पूर्व सरपंच दियातरा, नेमाराम सारण गाढ़वाला, गिरधारी प्रतापत, मूलाराम राईका, कोजाराम मेघवाल, नोप सिंह बीका, मोहन सिंह, पुरखाराम कुमावत, जितेन्द्र सिंह एवं अनेक कांग्रेस नेता एवं सैंकड़ो कार्यकत्र्ता उपस्थित रहें।