बीकानेर। शहर के सदर थाना पुलिस ने बीएसएफ में भर्ती के लिये धोखाधडी करने के आरोप में एक परीक्षार्थी सुनील कुमार मीणा पुत्र गंगासहाय मीणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीकर जिले में गांव पोस्‍ट भारणी तहसील श्रीमाधोपुर निवासी व हाल श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की 156 वाहिनी में तैनात 44 वर्षीय इंसपेक्‍टर गोपाल सिंह जाट पुत्र पालीराम जाट ने मंगलवार 24 नवंबर की देर रात को बीकानेर के सदर थाने में दर्ज कराये मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी सुनील कुमार मीणा द्वारा बीएसएफ भती में फीजिकल देने आया था मगर पूर्व में उसके दवारा दिये गए उसके रिकार्ड से ताजा दिया गया रिकार्ड अलग-अलग था। पूर्व में दिये गए रिकार्ड का मिलान नहीं होने पर आरोपी के खिलाफ धोखाधडी करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 व 420 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई गोविन्‍द सिंह को सौंपी है।