बीकानेर। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते लोगों में भय बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है।बीकानेर में कोरोना की संदिग्धता के चलते दुबई से आए पर्यटक की स्क्रीनिंग की गई है। कल तक इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है।  इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अब तक 10 लोगों की सैम्पलिंग की जा चुकी है, जिसमें नौ की नेगेटिव रिपोर्ट रही है। एक की रिपोर्ट आनी बाकी है।

राहत की बात यह है कि बीकानेर में अब तक कोई कोरोना संक्रमण का संदिग्ध नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का छिड़काव किया जा रहा है। यह आगामी दिवसों में भी जारी रहेगा।

कल आएगी रिपोर्ट
पीबीएम अस्पताल के सामने माहेश्वरी धर्मशाला में दुबई से आए एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्यटक द्वारा स्क्रीनिंग की गई। कोरोना संबंधी जांच की रिपोर्ट कल तक आएगी।