बीकानेर। किसानों के हित के लिए कॉन्ग्रेस सेवादल ने अब कमर कस ली है। सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों को समर्थन के लिए राज्यव्यापी दौरे शुरू कर दिए है जिसके तहत कल शाम को बीकानेर के नोखा तहसील में प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के नेतृत्व में आए दल का देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने व देहात सेवा दल के अध्यक्ष श्रवण रामावत के नेतृत्व में शेखावत व सारे पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। नोखा में आयोजित किसानों के समर्थन में एक बैठक का आयोजन किया गया तत्पश्चात वहां से यात्रा देशनोक के लिए रवाना हुई देशनोक में किसानों के समर्थन के लिए भी मीटिंग का आयोजन रखा गया मीटिंग में राज्य के मंत्री भंवर सिंह भाटी भी मौजूद रहे। फिर यात्रा बीकानेर की ओर चल पडी। प्रदेश अध्यक्ष के काफिले के स्वागत के लिए शहर सेवा दल के अध्यक्ष शिव शंकर हर्ष व सेवा दल के वरिष्ठ नेता नरसिंह दास व्यास के नेतृत्व में पलाना में उनका स्वागत किया गया।

देशनोक में राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी किसानो को एकजुट होने का आह्वान करते
देशनोक में राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी किसानो को एकजुट होने का आह्वान करते

फिर काफिला बीकानेर के गंगाशहर स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर पहुंचा प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण की। काफिला गंगाशहर की इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल पर भी पहुंचा जहां पर सेवादल के बीकानेर कार्यक्रम प्रभारी लालचंद गहलोत एवं उनकी टीम के देवकिशन गहलोत, श्याम कुमार तंवर सहित माली समाज के लोगों ने हेम सिंह शेखावत सहित उनके दल का स्वागत किया एवं हेम सिंह शेखावत व उनकी टीम ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की। इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल पर प्रतिमा प्रतिष्ठान समिति के भंवर लाल गहलोत द्वारा अल्पाहार का आयोजन किया गया।फिर यह यात्रा वहां से तेरापंथ भवन में उपस्थित जैन समाज के संतों से आशीर्वाद ग्रहण कर माली सैनी समाज भवन गोगागेट में समाप्त हुई।