बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरु में बने थानें में 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में चुरू पुलिस अधीक्षक ने रतनगढ़ पुलिस थाने के पूरे स्टाफ को लाईन हाजिर कर दिया है। चुरू एसपी यादराम फंसल से मिली जानकारी के अनुसार थाने के अंदर पुलिस कस्टडी के दौरान युवक ने फांसी लगाने के मामले में रतनगढ़ पुलिस थाना स्टाफ को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं एसपी ने डियूटी के दौरान लापरवाही रखने के कारण ये घटना घटित होने पर थाने में चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित किया जिसमें हैड-कांस्टेबल दशरथ सिंह,बीरबल,वीरेंद्र और लेखराम
यह था मामला
बकरियां चुराने के मामले में दिनेश प्रजापत को पुलिस कस्टडी में रखा हुआ था। बुधवार को दिनेश प्रजापत ने अपने भाई व परिजनों के सामने थाने में जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह बकरियां चोरों का कमीशन एजेंट था। शाम करीब साढ़े पांच बजे शौच का बोलकर टॉयलेट गया था और वहां पर फंदा लगाकर फांसी पर लटक गया।