देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर व पांचू के बाद अब अन्य तहसीलों में भी कौवे मृत मिले हैं। जिन इलाकों में कौवे मृत मिले हैं, वहां के लोगों ने वन विभाग के कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी है। सोमवार सुबह बाना गांव और नापासर कस्बे में कौवे मृत मिले हैं। बीकानेर में अब तक करीब 20 कौवे मृत मिल चुके हैं, जिसके बाद वन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड पर है। नापासर मे शिव पाठशाला के पास सोमवार सुबह मृत कौवे पड़े देखे गए। पंडित महेश पांडिया ने बताया की पाठशाला के पास व गली मे तीन चार मृत कौवे दिखाई दिये। इसके बाद नापासर के लोगों में डर का माहौल है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव में भी मृत कौवे दिखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
उधर वन विभाग ने भी लोगों से सावधान रहने की अपील की है। उपवन संरक्षक वी.एस. जोरा ने बताया कि जहां भी मृत पक्षी मिले, वहां लोग उसे हाथ ना लगावें। दूरी रखें क्योंकि वायरस आदमी में प्रवेश करके नुकसान कर सकता है। वन विभाग के नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी जानी चाहिए।