बीकानेर। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम की पहल पर पत्रकारो को रचनात्मक गतिविधियों के लिए आवंटित च्च्क्रॉउन पार्क भवनज्ज् में शहर के सभी पत्रकार हाथों में फावड़े कुदाल लेकर श्रमदान करते नजर आए और देखते ही देखते इन कलमकारो ने च्आवर फॉर नेशनज् की टीम के साथ क्रॉउन पार्क की काया पलट दी।
बीकानेर यूआईटी द्वारा आवंटित च्च्क्रॉउन पार्क भवनज्ज् में श्रमदान करते हुए बीकानेर शहर के सभी पत्रकार साथियों ने बरसों से जमा कूड़ा कचरा साफ किया तो मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी पत्रकारों के इस जज्बे की जमकर तारीफ की। इस श्रमदान अभियान में सभी प्रमुख मीडिया संस्थानों के रिपोर्टर व फोटोग्राफर ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया और मात्र 2 घंटे में क्रॉउन पार्क को साफ सुथरा बना दिया। च्आवर फॉर नेशनज् के सुधीश शर्मा ने बताया कि उनकी टीम महीनों से प्रत्येक रविवार को बीकानेर शहर में सफाई अभियान को अंजाम देते हैं परंतु आज उनकी टीम के सदस्यों को पत्रकारों का श्रमदान देख कर गर्व महसूस हुआ।
सुधीश शर्मा के अनुसार उनकी टीम पत्रकारों के इस स्थान को शहर के पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी और अगले रविवार फिर से च्च्क्रॉउन पार्क भवनज्ज् में उनकी टीम पत्रकारों के साथ मिलकर श्रमदान करेगी। आज के इस श्रमदान अभियान में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एएच गोरी, एडीएम सीटी शैलेंद्र देवड़ा, बीएसएफ के डीआईजी और प्रेस संस्थानों व संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पत्रकार मनीष पारीक, अनुराग हर्ष, रवि बिश्नोई, श्याम मारू, जयनारायण बिस्सा, राजेश रत्न व्यास, सुरेश बोड़ा, भवानी जोशी, के.के. शर्मा, रौनक व्यास, सुमित व्यास, सुरेश बोडा राजेश के ओझा, मुकेश पूनिया, आर.सी. सिरोही, रमजान मुगल, रफीक पठान, उमा शंकर आचार्य, जितेन्द्र व्यास, राजा जोशी, विक्रम जागरवाल, ओम दैया, तेजकरण हर्ष, राजीव जोशी, दिनेश गुप्ता, बृजमोहन आचार्य, लोकेन्द्र सिंह तोमर, हरिशंकर आचार्य, सुमित व्यास, हरिओम गर्ग, धीरज जोशी, टी.आर. उपाध्याय, के.के. आहूजा, मोहनलाल कड़ेला, दिनेश सक्सेना, हनुमान चारण, मोहम्मद रफीक पठान सहित कई पत्रकार मौजूद थे।