बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के 2019 के परीक्षा फार्मों के लिए आवेदन ऑनलाईन भरे जा रहे है लेकिन शहर के कई ऐसे ई मित्र है जिनको पूरी जानकारी नहीं होने के कारण कई छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।

ऐसे ही कई मामले devendravani.com के ऑफिस में आए छात्रों ने अपनी पीड़ा जताते हुए बताया कि महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय के परीक्षा फार्म भरते समय ई मित्र द्वारा छात्रों के गलत आप्सन पर क्लिक हो जाने से उनका काफी नुकसान हो रहा है। उदारण के तौरे पर जैसे कोई विद्यार्थी प्रथम वर्ष कॉलेज में नियमित छात्र है लेकिन ई मित्र ने संचालक ने गलती से उसका फार्म भरते समय उसको प्राईवेट के ऑप्सन पर क्लिक हो गया ऐसे में नियमित छात्र फार्म में प्राईवेट छात्र घोषित हो गया।

ऐसे कई और मामले में जिसमें किसी विद्यार्थी के विषयों के चयन में भी गलत हो चुका है। लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा इस गलती के सुधार के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रखी है। जब छात्र इस प्रकार की गलती के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क किया तो उनका जबाब था कि अब दूबारा फार्म भर दो अगर विश्वविद्यालय प्रशासन चाहे तो इस गलती को तुरंत सुधार कर सकता है लेकिन वो अपने फायदे के लिए इसमें किसी भी प्रकार का कोई सुधार नहीं कर रहे है जिससे छात्रों को आर्थिक मार सहनी पड़ी रही है एक तरफ मंहगाई की मार दूसरी तरफ विश्वविद्यालय की इस प्रकार की मार से कई गरीब छात्रों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।

इनका कहना है

विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रकार की गलती को सुधार करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रखी है अगर फार्म गलत भरा गया है तो विद्यार्थी को अपना फार्म दूबारा ही भरना होगा। हमने सभी नियम वेबसाईट पर दे रखे है कि फार्म भरते समय बच्चों को पूरी तरह सजग रहना होगा कि उनके फार्म कोई गलती नहीं हो लेकिन ऐसी गलतियों से लगता है बच्चे अपने करियर को लेकर गंभीर नहीं है। हमारे पास काफी बच्चे आये है तो एक दो दिन में इन गलतियों को सुधारने की व्यवस्था पर विचार किया जायेगा।

जीएस खिचड़

परीक्षा नियत्रंक महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर