सींथल। सींथल स्थित स्वामी विवेकानंद बी.एड,व डी. एल. डी कॉलेज(गुरुकुल)में आज राज्य सरकार की कोरोना एडवाइजरी के अनुसार तथा महाराजा गंगा सिंह विश्व विधालय व आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, जयपुर के निर्देशानुसार जारी पेम्पलेट का वितरण किया गया,इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. विजय आचार्य ओर समस्त व्याख्याताओ ने छात्राध्यापिकाओं को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अपील का पेम्पलेट वितरण किया
प्राचार्य डॉ. विजय आचार्य ने मुख्यमंत्री जी के संदेश “कोरोना से जीती जंग कहि हम हार न जाए इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाए, कोरोना अभी गया नहीँ, अभी सावधानी रखें” संदेश पढ़ कर सुनाया तथा गाँव ढाणी ओर शहरी क्षेत्रों में कोरोना के द्वितीय फेस के प्रति जागरूकता रखने की अपील छात्राध्यापिकाओं से की
इस अवसर पर गुरूकुल अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ओर मुख्यमंत्री जी द्वारा कोरोना मुक्त भारत की जो जंग लड़ी जा रही है उसमें हमारी हमारी गुरुकुल संस्थान पहले चरण में भी अग्रणी रही है तथा द्वितिय चरण में भी पूर्ण सहयोगी रहेगी
इस अवसर पर व्याख्याताओ में डॉ.सरोज राठौड़, डॉ. रेणु शर्मा, डॉ. नरेन्द्र श्रीमाली, डॉ. प्रियंका श्रीमाली,श्रीमती कांता आचार्य, सुश्री संतोष व्यास, श्रीमती रेणु तिवारी, मनीष जोशी, मन मोहन रंगा, विक्रांत कच्छावा, वीर विक्रम आचार्य, श्रीमती राजश्री माकड़,श्रीमती रिचा गुप्ता, श्रीमती प्रिया पारीक ने छात्राध्यापिकाओं को कोरोना जागरूकता से सम्बंधित पेम्पलेटस कक्षाओं में वितरण किया