कोलायत/बीकानेर(धर्मेश पुष्करणा)। कोलायत उपखण्ड क्षेत्र में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आज श्री कपिल सरोवर पर तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा जिले में फेल रही कोरोना महामारी को लेकर लोगो को मास्क वितरण कर बचाव के उपाय बताए गए। पैनल अधिवक्ता नरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि समिति के अध्यक्ष आर.जे.एस.नवनीत अग्रवाल के निर्देश पर कपिल सरोवर पर मास्क वितरण कर लोगो को कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव के उपाय बताए औऱ वर्तमान समय में आयी आपदा से निपटने के लिए लोगो को सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए इस महामारी का बचाव करना है। लोगो को मानव तस्करी एंव वाणिज्यक यौन शोषण के मामले में दी जानी वाली विधिक सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान पैनल अधिवक्ता नारायणराम कुम्हार, अरुण राठौड, मनीराम आचार्य, सहायक कर्मचारी आनन्दसिंह आदि मौजूद रहे।