कांस्टेबल परीक्षा देकर लौट रहा युवक मिला घायल, पुलिस जुटी जाँच में

श्रीगंगानगर, जिले के राजियासर थाना क्षेत्र के गांव बिरधवाल के पास सोमवार सुबह रेल की पटरियों के पास घायल हालत में मिला युवक कांस्टेबल परीक्षा देकर लौट रहा था। युवक को सोमवार को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया था। श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में युवक के घायल अवस्था में होने जानकारी, उसके परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली और वे उसे लेने श्रीगंगानगर के गवर्नमेंट हॉस्पिटल पहुंच गए।

नोहर के गांव का रहने वाला है युवक
युवक पवन कुमार पुत्र सतवीर हनुमानगढ़ जिले के नोहर इलाके के गांव टिडियासर में रहता है। वह तीन जुलाई से पहले कॉन्सटेबल परीक्षा देने के लिए गांव से निकला था। इसके बाद युवक चार जुलाई को गांव के लिए रवाना हुआ। आशंका है कि इसी दिन रात को वह ट्रैन में गिर हुआ। पांच जुलाई को सुबह लोगों ने उसे रेल ट्रैक पर घायल पड़े देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसे गंभीर हालत देखते हुए श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

श्रीगंगानगर पहुंचे परिजन
उसकी गंभीर हालत देखते हुए परिजन श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे और युवक की पहचान की। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि अस्पताल से लेजाने के समय तक युवक गंभीर हालत में था। उसे होश नहीं आया था।

नोहर के टिडियासर का रहने वाला है युवक
युवक पवन पुत्र सतपाल हनुमानगढ़ जिले के नोहर के गांव टिडियासर का रहने वाला है। परिजन उसे लेकर हनुमानगढ़ जिले में अपने गांव के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने बुधवार को मामले की पड़ताल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *