बीकानेर, स्थानीय बिनानी कन्या महाविद्यालय, नत्थूसर गेट के बाहर, बीकानेर में महाविद्यालय के तीनों ईकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के आज तीसरे दिन युवा दिवस पर परिचर्चा एवं खेलों में कबड्डी व खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया।
एनएसएस प्रभारी डॉ. सीमा भट्ट ने बताया कि शिविर के प्रथम चरण में विवेकानन्द की जयन्ती पर मनाये जा रहे युवा दिवस के अवसर पर एक परिचर्चा आयोजन रखा गया। परिचर्चा में बोलते हुए डॉ. अशोक व्यास ने कहा कि युवा ही युग का विकास करता है। परिचर्चा के दौरान छात्रा नन्दनी श्रीमाली ने बताया कि विवेकानन्द ने शिकागो धर्म सम्मेलन में सनातन धर्म का डंका बजाया। उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन धर्म की संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम पर आधारित है। वह यहाँ पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति, धर्म, जाति, पंथ को प्रश्रय देती है। वहीं छात्रा गरिमा ने बताया कि विश्व धर्म सम्मेलन में विवेकानन्द का संबोधन बड़ा ही अद्वितीय था उन्होंने सम्मेलन में बैठे प्रबुद्धजनों को ‘‘भाइयों और बहनों’’ के नाम से संबोधित किया।

एनएसएस प्रभारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने बताया कि शिविर के दूसरे चरण में खो-खो व कब्बड़ी जैसे खेलों का आयोजन किया गया। कब्बड़ी का मैच जोश टीम तथा राइडर्स टीम के बीच खेला गया जिसमें राइडर्स टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया हालांकि मैच टाई रहा।
एनएसएस प्रभारी मुकेश बोहरा ने बताया कि शिविर के अंतिम चरण में मौसमी बीमारियों के संबंध में रखी जाने वाली सावधानियाँ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। छात्रा मनीषा हर्ष ने बताया कि हमें सर्दी के मौसम में गर्म-पानी, आंवले, नीम गिलोय तथा अलोयविश आदि का सेवन करना चाहिए। यह हमारे रक्त को पतला करता है तथा हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है।
परिचर्चा में कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष श्री रामकुमार व्यास ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय कठिन समय है इस समय न सिर्फ अपने शारीरिक क्षमता का विकास आवश्यक है बल्कि मानसिक क्षमता का विकास भी जरूरी है। साथ ही आर्थिक क्षमता के विकास पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि मितव्ययता भविष्य का संग्रह है अतः छोटी-छोटी बचत को अपने जीवन का हिस्सा बनाये।
प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने बताया कि एनएसएस के शिविर के दौरान कल कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिन छात्राओं को अभी तक पहली डोज नहीं लगी है उन्हें पहली डोज लगायी जायेगी तथा जिन्हें पहली डोज लग चुकी है उन्हें दूसरी डोज लगायी जाएगी। जिसकी सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।