बीकानेर। जिले के जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह ट्रेन की पटरियों पर एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। प्रथमदृष्टया सुसाइड है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। थानाधिकारी पवन कुमार के अनुसार मृतक कलकत्ता वेस्ट बंगाल का रहने वाला है जो यहाँ काम करता था। शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों के आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, शव को रखवाया मोर्चरी में
