देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। शहर मे बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। आये दिन शहर के किसी ना किसी थाना इलाके में फायरिंग की घटना सामने आ रही है। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध कम नही हो रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां आपसी रंजिश में युवक के पैर में गोली मारने का मामला सामने आया है। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के तिलक नगर का है। इस संबंध में गोली लगने से घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी जांच एएसआई नैनुसिंह कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार तिलकनगर किराये के मकान में रहने वाले रमेश कुमार सेन (38) ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी व सवाई सिंह की किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई थी। 29 दिसंबर की शाम को वह तिलक नगर स्थित अपने घर पर था। इस दौरान सवाई सिंह व उसका साथी मनोज उर्फ मुकेश निवासी खेतेश्वर बस्ती उसके घर आये। सवाईसिंह दौड़कर उसके पास आया और उसके पैर पर पिस्तौल से गोली मार दी। उसके बाद उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 307, 34 व आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
Related Posts
नशीली गोलियों के साथ किशोर को पकड़ा
श्रीगंगानगर। पुलिस ने गुरुवार रात नशीली गोलियों के साथ एक किशोर को पकड़ा। यह किशोर…
नाल एयरपोर्ट के पास हुवा हादसा, 7 घायल, देखे वीडियो
बीकानेर। नाल एयरपोर्ट हाईवे पर ट्रैक्टर व टैक्सी की भिड़ंत हो गई। इसमें 7 जने…
