आप ने मांगे वोट, कई इलाकों में किया जनसम्पर्क

जनसम्पर्क

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट हनुमानसिंह चौधरी ने आज शहर के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया और पार्टी के पक्ष में वोट मांगे।

बीकानेर। आमआदमी पार्टी से बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एडवोकेट हनुमानसिंह चौधरी ने आज शहर के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया और पार्टी के पक्ष में वोट मांगे।

एडवोकेट चौधरी के समर्थकों ने बताया कि आज इन्द्रा कॉलोनी, भुट्टों का बास, फतेहपुरा, आईजीएनपी कॉलोनी, समता नगर, गांधी कॉलोनी, करणीनगर आदि इलाकों में घर-घर जाकर सम्पर्क किया और आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। मतदाताओं को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की उपलिब्धयों के बारे में बतााया और कहा कि यहां भी वे ऐसी योजनाएं लाएंगे जो आमजन के लिए हितकारी होंगी।

उन्होंने बताया कि मतदाताओं ने भी आप प्रत्याशी एडवोकेट हनुमानसिंह चौधरी के प्रति समर्थन जताया और उन्हें वोट देने का भरोसा दिया।

जनसम्पर्क में आज रजत चौधरी, प्रेम दुबे, महेश पाण्डेय, अब्दुल रज्जाक, संतोष देवी, पंकज दुबे, पवन ठाकुर सहित कई जने शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *